चंडीगढ़,डीटी आई न्यूज़।पंजाब कांग्रेस के संकट पर शनिवार को राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे। सीएम के फार्महाउस पर दोनों की बैठक हुई जिस के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें हाई कमांड का हरेक फैसला मंजूर है जिससे तकरीबन नवजोत सिधु का प्रधान बनना तय हो गया है बस अब अधिकारित ऐलान होना बाकी है

इससे पहले आज दिल्ली से लौटे नवजोत सिद्धू शनिवार को अचानक पंचकूला पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई बताया और कहा वे हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे हैं। जाखड़ से मुलाकात करने के बाद विधायक नवजोत सिद्धू मंत्रियों और विधायकों से मिलने निकल पड़े हैं। सबसे पहले वे सेक्टर 39 स्थित कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के आवास पर पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कुलबीर सिंह जीरा से भी हुई है।

इनके अलावा लाल सिंह, बलबीर सिद्धू , दर्शन सिंह बराड़ और घुबाया से भी उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान सिद्धू काफी उत्साह में दिखे।

By DTI