रुड़की,इमरान देशभक्त।श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ उद्गम ट्रस्ट द्वारा विनायक कुंज में विगत एक सप्ताह से चले दोष मुक्ति यज्ञ का आज समापन हो गया।संस्थान के संस्थापक बगुला साधक आचार्य पं.लोकेश शास्त्री द्वारा बताया गया कि विश्व में कोरोनावायरस मुक्ति यज्ञ,शतचंडी विष्णु निवारण यज्ञ एवं अर्थवेद परायण का पाठ विद्वान आचार्य के सानिध्य में किया गया।इस उपलक्ष पर आज दुर्गा अष्टमी नवमी के दिन आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कर कोरोना से मुक्ति,राष्ट्र कल्याण तथा देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की गई।

मेयर गौरव गोयल दुर्गा अष्टमी नवमी के अवसर पर संस्थान में पहुंच पूजा अर्चना की तथा विद्वान पंडितों का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर योगाचार्य संदीप भट्ट,कथावाचक आचार्य विपिन सेमवाल,मंडप आचार्य संगम जी,सहआचार्य अक्षय भट्ट,आचार्य प्रवीण,तुलसीराम शास्त्री,प्रकाश नौटियाल,कमला दास,बाबा हरिदास,रमन गिरी बाबा,शालिनी गोयल,पंकज नंदा,पूजा नंदा व सुबोध आदि प्रमुख रूप से पूजा अर्चना में भाग लिया।अंत में सभी विद्वान पंडितों का मेयर गौरव गोयल द्वारा सम्मान किया गया।