रुड़की।इमरान देशभक्त।.मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर निगम सभागार में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया सभागार के सौंदर्यीकरण कार्यों में लगे ठेकेदार को शीघ्र इसे तैयार करने के आदेश भी दिए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम का यह सभागार काफी जर्जर अवस्था में था,जिसे देखते हुए इसकी मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि यहां सभागार बहुत शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा जो कई तरह की सुविधाओं से सुसज्जित होगा।इस अवसर पर शेखर शर्मा, मृदुल कुमार आदि भी मौजूद रहे।