ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति एक आवश्यक बैठक गोपाल कुटी में आहूत की गई जिसमें 8 अगस्त को क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री आवास कुछ में बढ़-चढ़कर हर जिले से लोग शिरकत करेंगे वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए मूल निवास पर 1950 का संविधान के अनुसार को ही मूल निवासी माना जाना चाहिए 10% क्षैतिज आरक्षण पर सरकार अपनी स्पष्ट नीति तय करें कोर्ट में पैरवी करें जो आंदोलनकारी चयनित हो चुके हैं उनको एक सम्मान पेंशन दी जाए जो राज्य आंदोलनकारी चयनित होने से रह गए उनका चयन किया जाए

उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त का गठन किया जाए जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके आज पहाड़ी जिलों में जो प्राधिकरण उन पर थोपा गया उसको वापस लिया जाए क्योंकि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति अलग प्रकार की है राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी घोषित किया जाए जिन राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन मिल रही है उनको पेंशन पट्टा दिया जाए इन तमाम मांगों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया 8 अगस्त को मुख्यमंत्री कुछ कार्यक्रम में ऋषिकेश क्षेत्र के रायवाला हरिपुर श्यामपुर चद्दर वाला के सारे राज्य आंदोलनकारी शिरकत करेंगे बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा डीएस गुसाईं गंभीर सिंह मेवाड़ युद्धवीर सिंह चौहान बलवीर सिंह नेगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा चंदन सिंह पवार रामलाल नवानी देवी प्रसाद व्यास गुलाब सिंह रावत विशंभर दत्त डोभाल मायाराम उनियाल राजेश शर्मा पुष्पा पनीर पुष्पा रावत रोशनी खरोरा राखी उपाध्याय सुनीता सकलानी सरोजिनी थपलियाल कुसुम लता शर्मा उर्मिला डबराल सुशीला पोखरियाल रमा उनियाल कमला रौतेला ज्ञानी देवी सोमवती पाल सरला भट्ट प्रेमा नेगी दर्शनी देवी कमला नेगी सुनीता सकलानी बृजेश डोभाल सहित सैकड़ों आंदोलनकारी मौजूद थे

By DTI