टिहरी,नवीन कुमार ।गर्व की बातः स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक धारण करेंगी एसएसपी टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट सहित अन्य अधिकारियों को भी प्राप्त हुए पदक व सम्मान चिन्ह
जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद को सुशोभित कर जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था, विधि स्थापना, जन समस्या निराकरण तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही में त्वरित निर्णय लेकर अभूतपूर्व पुलिस सेवा प्रदान करने वाली जनप्रिय आईपीएस श्रीमती तृप्ति भट्ट को विशिष्ट कार्यों हेतु 15 अगस्त 2021 को प्रदान होने वाले “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” के लिये चयनित किया गया है।

  प्रति वर्ष उम्दा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं सम्मान चिह्न से विभूषित किया जाता है जिसके लिये वर्ष 2021 के *75वें स्वतंत्रता दिवस हेतु श्रीमती तृप्ति भट्ट के साथ-साथ श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा को माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, तथा श्री सुनील नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय को सराहनीय सेवा के लिये ( सेवा के आधार पर ) सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न तथा श्री अक्षय प्रल्हाद कोण्डे, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर, ऊधम सिंह नगर, श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक,एटीसी हरिद्वार, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार, हरिद्वार को विशिष्ठ कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न हेतु चयनित किया गया है।*

  श्रीमती तृप्ति भट्ट को इस से पूर्व जनपद चमोली में उनके उल्लेखनीय कार्यों हेतु *नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड-2018 प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कॉच अवार्ड 2020( किसी स्वतन्त्र संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 आदि कई सम्मान वह अपने नाम कर चुकी है तथा साथ ही वर्ष 2021 में ही महोदया को फेम इंडिया मैगजीन द्वारा भारत के टॉप 50 आईपीएस की सूची में भी स्थान दिया गया था।*

By DTI