ऋषिकेश,मनीषा वर्मा -रविवार 15 अगस्त 2021.सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में बड़े हर्षोल्लास के लिए साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
75 वे स्वतंत्रता दिवस की सरस्वती विद्या मंदिर में दिखी धूम
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सुशील अग्रवाल(व्यवस्थापक),संदीप मल्होत्रा(उपाध्यक्ष),अशोक पाण्डेय (सदस्य) भगवान दास(सदस्य)हेमंत गुप्ता(पर्यावरण प्रमुख) गिरीश चन्द्र मिश्र(पूर्व प्राचार्य रा.महाविद्यालय रुद्रप्रयाग),राकेश शर्मा(जिला सम्पर्क प्रमुख)एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया।
कार्यक्रम में इसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा स्वागत गीत,सामुहिक नृत्य देशभक्ति, एवं गढ़वाली नृत्य कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लासपूर्वक किये गए।कार्यक्रम में वही सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से छात्र अभिषेक राणा को 600 ₹ नकद पुरस्कार के रूप में देशभक्ति गीत के गायन पर उत्साहवर्धन के लिये दिये।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य
राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व बताया कि ये दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश आजाद कराने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था। एवं हमे उन्हें हमेशा स्मरण रखना चाहिए, एवं 75 वे स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों एवं देशवासियों और प्यारे भैया बहिनो को शुभकामनाएं व बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनिता निषाद द्वारा किया गया।इस अवसर पर सतीश चौहान (परीक्षा प्रभारी) ,नरेन्द्र खुराना(मीडिया प्रभारी) कर्णपाल बिष्ट,नन्द किशोर भट्ट , रामगोपाल रतूड़ी, अजीत रावत ,सुनील बलूनी, अनिल भण्डारी, प्रवेश कुमार ,रजनी गर्ग, रीना गुप्ता,मीनाक्षी उनियाल, वन्दना बड़ोनी एवं अन्य अध्यापक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

By DTI