रिखणीखाल,प्रभुपाल सिंह रावत।रिखणीखाल प्रखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री अनूप भंडारी ने बताया कि आज प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।इसमें यह देखने में आया कि स्वतंत्रता दिवस इस बार साप्ताहिक अवकाश रविवार पड़ने के कारण रिखणीखाल में नियुक्त छः ग्राम विकास अधिकारी इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम से विरक्त व नदारद दिखे।जबकि अन्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुछ मुख्यालय में तथा अपने क्षेत्रो में प्रधान लोगों के साथ सम्मिलित रहे।शासकीय आदेश हैं कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ध्वजारोहण समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।ये सभी ग्राम विकास अधिकारीगण बिना कारण बताये अपने घरों में रहे जो कि नियमों व आदेशों की अवेहलना में सम्मिलित है।

अब क्या खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल इस पर कुछ संज्ञान लेगे या ऐसे ही चलता रहेगा?

By DTI