रिखणीखाल -प्रभुपाल सिंह रावत।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उपस्थित तहसील रिखणीखाल के प्रांगण में तहसीलदार श्री राजेन्द्र पंत जी के अगुवाई में सभी कर्मचारियों ने कतारबद्ध व अनुशासन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें उप तहसील के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।तहसीलदार श्री पंत ने समस्त कर्मचारियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाये दी तथा अपने कार्य के प्रति उदासीनता न बरतने को निर्देशित किया।
तत्पश्चात विकास खंड रिखणीखाल के सभागार में स्वामित्व योजनान्तर्गत स्वामित्व धारकों को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम चलाया जिसमें तहसीलदार श्री राजेन्द्र पंत जी के द्वारास्वामित्व धारकों को स्वामित्व कार्ड वितरित किये गये।सभागार खचाखच भरा हुआ था।
अन्त में श्री पंत जी ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी।इसी के साथ सभा का विसर्जन हो गया।