राजेंद्र सिंह बिष्ट, देवाल(चमोली).

 आज चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के अन्तर्गत नमामि गंगे योजना के तहत ग्राम प्रधान धूरा धारकोट श्री बख्तावर सिंह बिष्ट के अथक प्रयासों से ग्राम सभा धूरा धारकोट को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जोड़ कर ग्राम सभा को  समय समय पर लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें नमामि गंगे योजना के ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी कलम सिंह दानू जी के द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नमामि गंगे योजना के अंतर्गत अनेक लाभो के बारे में जानकारी साझा की और समय समय पर ग्रामीणों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने का भी आश्वासन दिया और इस दौरान ग्राम सभा के प्रत्येक परिवार को इस योजना के तहत एक निशुल्क स्प्रेयर मशीन प्रदान करवाई गई है  जिस मौके पर ग्राम प्रधान बख्तावर सिंह बिष्ट ,सरपंच वन पंचायत धूरा बख्तावर सिंह बिष्ट ,श्री वीर सिंह बिष्ट श्री बलवंत सिंह बिष्ट, श्री जयवीर सिंह बिष्ट,राजेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, हरेंद्र सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह रावत, यशपाल राम ,दीपा ,हेमा ,विमला देवी, एवं सभी ग्रामवासियों की गरिमामय  उपस्थिति रही और प्रधान धूरा धारकोट के इस कार्य कि ग्रामीणों ने सराहना भी कि ।

By DTI