हरिद्वार,हर्षिता।भेल हरिद्वार की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा आज ,सी.एफ.एफ.पी. वर्कर्स यूनियन कार्यालय, आवास संख्या – 215, टाइप- 3, सेक्टर- 3, भेल, रानीपुर, हरिद्वार पर एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी यूनियनों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनाँक 18.08.2021 को सांय: 3 बजे पी. पी. एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक ना बुलाये जाने, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी ना देने, एक करोड़ रूपये के टर्म इंश्योरेंस को लागू ना करने के लिये भेल प्रबन्धन के विरूद्ध हिप मेन गेट पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट करेगें।

बैठक में रवि कश्यप, बी. जी. शुक्ला, अशोक सिंह, सलीम, ईसम पाल, ऋिषी पाल, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद, प्रहलाद सिंह चौहान, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, ओम प्रकाश मीना, पी. के. वशिष्ठ, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, पूरण सिंह रावत, अनिल यादव, चन्द्रभान, नीरज टॉक आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

विकास सिंह। मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन मोबाइल संख्या 9759279555

By DTI