जनपद चमोली ,नवीन शर्मा।पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय एवं नोडल अधिकारी UPPWA श्रीमति प्रियंका चौहान महोदया के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक पुलिस लाइन श्री धन सिंह तोमर एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री रविकान्त सेमवाल के पर्यवेक्षण में कल दिनांक 15/08/201 को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ पर पुलिस लाइन मैदान गोपेश्वर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 6 से 10 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की 100 मीटर दौड़, 11 से 15 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की 100 मीटर दौड़, महिलाओं की 100 मीटर की दौड़, महिलाओं की रस्सा कस्सी एवं पुलिस कर्मियों के फुटबाल मैच का आयोजन किया गया।

 6 से 10 आयु वर्ग के बालकों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: शौर्य नेगी, दिवाकर, कृष्णा एवं बालिका वर्ग में मिराया, पिहु, आकृति को, 11 से 15 आयु वर्ग के बालक की 100 मीटर में दौड़ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: सुजल, हर्ष प्रताप, अमन कुकरेती एवं बालिका वर्ग में महक रावत, सुचि राणा, रूचि राणा को, महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में श्रीमति ऊषा को प्रथम, श्रीमति निलम को द्वितीय एवं श्रीमति काजल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में श्रीमति दुर्गा एवं टीम विजेता रही इसके पश्चात पुरूषों के फुटबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें उ0नि0 कुलदीप काण्डपाल एवं उ0नि0 राजनारायण व्यास कप्तान रहें, जिसमें फुल टाइम तक दोनों टीमें 02-02 गोल कर पायी एवं मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।

By DTI