हल्द्वानी। मोहम्मद कैफ खान। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस(20अगस्त) के उपलक्ष्य में गुरूवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गयी। सद्भावना दिवस पर अति.जिला सूचना अधिकारी श्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने मीडिया सेन्टर हल्द्वानी में कर्मचारियों तथा पत्रकार बन्धुओं को सद्भावना की शपथ दिलाई।
अति. जिला सूचना अधिकारी श्री बिष्ट ने शपथ दिलाते हुए कहा कि सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रो के लोगो में राष्ट्रीय एकीकरण और सम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। उन्हांेने कहा कि हम सभी भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करें तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत तथा सवैधानिक माध्यमों से सुलझाये।

श्री बिष्ट ने प्रतिज्ञा दिलाई कि मैं प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा। में पुनः प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊगा।
कार्यक्रम में वाहन चालक मोहन चन्द्र फुलारा, कनिष्ठ सहायक एमसी जोशी, आन सिंह, पवन नेगी, भूवन चन्द्र तथा पत्रकार बन्धु दिनेश पाण्डे, अंकित साह, हर्ष रावत, विनोद काण्डपाल, सहित समस्त कर्मचारियों ने शपथ ली।

By DTI