ऋषिकेश मनीषा वर्मा।आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के योग सभागार में आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं वरिष्ठ आचार्या रजनी गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने रक्षाबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए,एवं भैया बहनों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता राखी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम में विद्यालय के बहनों ने विद्यालय के भैया व आचार्यो को भी राखी बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि रक्षाबंधन बहन व भाई के अटूट प्रेम का बंधन का त्यौहार है,इसे हमे बड़े प्रेम पूर्वक बनाना चाहिए साथ ही सभी को विद्यालय परिवार की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने भी भाई बहन के पवित्र बंधन की सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में कर्णपाल बिष्ट ,सुहानी सेमवाल, रीना गुप्ता एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

By DTI