टिहरी, नवीन शर्मा

 *जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस* द्वारा *दिनांक 22/08/2021 को स्थान पीडब्लूडी तिराहा से चोरी हुयी स्कूटी को 03 घण्टे से भी कम समय में बरामद कर, चोरी करने वाले व्यक्ति को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात जेल भेज दिया है।*

  *कल दिनांक 22/08/2021 को समय 17:30 बजे श्री अमरदीप वर्मा पुत्र श्री गोपाल वर्मा निवासी अमरदीप टेलर, निकट ज्वालापुर कोतवाली, जनपद हरिद्वार द्वारा थाना मुनि की रेती पर अपनी स्कूटी संख्या UK-07-AL-1119 के चोरी होने के सम्बन्ध में रिपोर्ट लिखाई थी।*

      *इसके पश्चात उक्त स्कूटी एवं चोर का पता लगाने के लिये एसएसपी महोदया के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में मुनिकीरेती पुलिस द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी व पूछताछ की गयी।*

   *जिसके आधार पर मात्र 03 घण्टे से भी कम समय में उक्त स्कूटी को समय करीब 22:00 बजे कैलाश गेट पार्किंग के पीछे वाले रास्ते से अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया है।*

आज दिनांक 23/08/2021 को अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नाम-पता अभियुक्त

गौरव गुसाईं पुत्र स्वर्गीय श्री रविंद्र गुसांई निवासी ग्राम गांव, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी ज्योति सजवान, गली नंबर-4, इंदिरा नगर ऋषिकेश, देहरादून

बरामदगी

चोरी का वाहन (स्कूटी) संख्या- UK-07-AL-1119

पुलिस टीम

  1. SI श्री अमित कुमार कांस्टेबल, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल।
  2. कानि0 अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल।
  3. कानि0 अरुण शर्मा, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल।
    ✍️📕✍️📕✍️📕✍️📕

Follow us- https://facebook.com/tehrigarhwalpolice

By DTI