चमोली. नवीन शर्मा।STUDENT POLICE CADET (SPC) योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय का भ्रमण, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्राओं के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, दी महत्वपूर्ण जानकारियां

            पुलिस अधीक्षक चमोली *श्री यशवंत सिंह चौहान* महोदय द्वारा आज दिनाँक 25/8/2021 को STUDENT POLICE CADET (SPC) योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी की छात्राओं के साथ पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्राओं को CM Helpline, वर्चुअल थाना, 112, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों,साइबर पोर्टल इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि किस प्रकार FIR दर्ज की जाती है एवं पुलिस द्वारा उस पर किस प्रकार से कार्यवाही की जाती है, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्रों को INTERNET के लाभ एवं हानि के सम्बंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी, छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जवाब दिया गया जिससे छात्राएं काफी सन्तुष्ट दिखी ।

छात्राओं द्वारा इस दौरान एल.आई. यू. कार्यालय,थाना गोपेश्वर का भी भ्रमण किया गया एवं उनकी कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी ली गयी, इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी के अध्यापक भी मौजूद रहे।

By DTI