हैलो टिहरी.डीटी आई न्यूज़।जनपद टिहरी क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण दिनांक 26 अगस्त 2021 की रात्रि को बाधित राजमार्ग पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु टिहरी पुलिस तत्पर रही है !
▶️ दिनांक 26.08.2021 की रात्रि शिवपुरी क्षेत्र में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा 200 यात्रियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी।
▶️ व्यासी चौकी में मार्ग पर फंसे 20 लोगों की खाने व रहने की व्यवस्था की गयी।
▶️ रात्रि में शिवपुरी क्षेत्र में मलवे में फंसी इनोवा गाड़ी को मैक्स कंपनी की जे0सी0बी0 की मदद से अथक प्रयासों से सकुशल निकाला गया।
▶️ टिहरी पुलिस द्वारा रात भर सतर्क रहकर यात्रा मार्ग में जगह जगह बोल्डर आने के कारण फंसे यात्री वाहनों को सकुशल निकाला गया व वापस भेजा गया। जेसीबी के माध्यम से मार्ग खोलने के प्रयास किये गए। जिन्हें रात्रि में निकाला जाना सम्भव नहीं हो पाया उनके लिए भोजन व रहने के यथासम्भव प्रयास किये गए तथा सुबह प्राथमिकता पर मार्ग खोल कर गन्तव्य को रवाना किया गया।
▶️अचानक चट्टान गिरने के कारण ट्राली में फंसे चालक को बहुत जद्दोजहद के बाद जीवित निकाला गया। बाद में जेसीबी की मदद से ट्राली निकाली गई।
▶️ लगातार बारिश के कारण संभावित खतरे के स्थानों पर लोगों को public address system के माध्यम से संवेदनशील किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।
▶️ मुनि की रेती/नरेन्द्रनगर क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ने के कारण वाहनों को व्यवस्थित किया जा रहा है।
जनसामान्य से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, कृपया सतर्क रहें!!!
Contact us: