हरिद्वार डीटीआई न्यूज़, चंद्राचार्य चौक पर देर रात से भारी बारिश हो रही है जिसका चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर काफी जलभराव हो गया है पिछले कई दिनों से चंद्र चार्य चौक पर जलभराव को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने है
जहां एक तरफ है भाजपा द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा की नीतियां और विकास के कारण अब चंद्राचार्य चौक पर जलभराव नहीं हो रहा इस दावे के साथ ही क्षेत्र के पार्षद पति चंद्राचार्य चौक पर जलभराव ना होने की बात को लेकर फेसबुक पर कहीं पोस्ट बी डाल चुके हैं लेकिन शुक्रवार की देर रात से चल रही बारिश ने उनके दावों की पोल खोल दी है
वहीं दूसरी तरफ है कांग्रेसी वर्कर चंद्राचार्य चौक वभगत सिंह चौक में जलभराव की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं अब आलम यह है की बारिश से जहां चंद्र चौक में पानी भरा हुआ तो वहीं कई कॉलोनियां भी जलमग्न होने की खबर सामने आई