ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।ऋषिकेश-आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानन्द योग सभागार में जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम “हरे रामा हरे कृष्णा”केभक्ति भाव में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी दीनगोपाल दास(इस्कॉन ऋषिकेश),हरे कृष्णा दास (इस्कॉन ऋषिकेश),महेन्द्र सिंह(अधिशासी अभियंता विधुत विभाग),हरपाल सिंह कश्यप(हाईग्रेड असिस्टेंट एल. आई.सी), पूनम अनेजा( प्रधानाचार्य स.शिशु मंदिर आवास विकास)एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती व श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में भजन प्रतियोगिता व श्लोक प्रतियोगिता विद्यालय द्वारा कराई गई भजन प्रतियोगिता में छात्रा सृष्टि रतूड़ी व श्लोक प्रतियोगिता में छात्रा अनिता निषाद प्रथम रही।
कार्यक्रम में स्वामी हरे कृष्णा दास ने बताया कि भगवान हमारे मार्गदर्शक है, जिस प्रकार महाभारत में अर्जुन के सारथी थे श्रीकृष्ण ,हमे भी अपने कर्मो द्वारा समाज मे श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान अर्जितकर एक अर्जुन की तरह बनकर समाज में सकारात्मक प्रभाव ला सकते है ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से अभिनन्दन व स्वागत करते हुए सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट ,नरेन्द्र खुराना ,रामगोपाल रतूड़ी, रजनी गर्ग, सुनील बलूनी,रीना गुप्ता,अनिल भण्डारी ,सुहानी सेमवाल ,विनय सेमवाल आदि उपस्थित रहे।
सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में बड़ी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम
