हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के श्यामपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर एवं हरिद्वार जनपद के युवाओं की एक दौड का आयोजन करवाया जिसमे वन गुज्जर समाज के एक होनहार युवा शाहिद चेची ने 1मीनट मे 500 मीटर की दौड मे साथी युवाऔ को पछाडते हुए दूसरा स्थान हासिल किया वहीं विधायक व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शहीद को 3100 रुपए की नगदी राशि से नवाजा क्षेत्रीय विधायक भी इस युवा का कायल हो गया कि जंगलों में निवास करने वाले वन गुर्जरों के युवाओं में भी प्रतिभा की कमी नहीं है वहीं दूसरी ओर शहीद के दौड मे दुसरे स्थान पर आने से वन गुर्जर समाज नेता पप्पू प्रधान, शमशेर भडाना, रोशन दीन, वन गुर्जर अधिकार मंच के अध्यक्ष सफी लोधा, मुमताज नानी, नजाकत, अकरम गुर्जर, इमरान,आदि ने शाहिद को घर जाकर बधाई दी