ऋषिकेश मनीषा वर्मा ।आज आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विद्यालय स्तर पर भैया बहनों में वेश व बस्ता प्रतियोगिता करायी गई।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे के नेतृत्व में कराया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ आचार्य कर्णपाल बिष्ट ,नरेन्द्र खुराना व आचार्या रजनी गर्ग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वेश प्रतियोगिता में प्रथम हरिश्चंद्र बिजलवान व आशना सकलानी , दितीय वैभव व दिव्या थपलियाल, तृतीय दीपचंद्र ,श्रद्धा शर्मा,एवं बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम हिमानी,द्वितीय अभिषेक राणा,प्रकाश चन्द्र व तृतीय आलोक नेगी व वैष्णवी थपलियाल रहे।
सभी प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने अपनी शुभकामनाएं दी व कहा कि आपका विद्यालय में अनुशासन में रहना अपने को अनुशासित करना है।
इस अवसर पर सतीश चौहान, नन्द किशोर भट्ट, दीप्ती ,अंजली ,गौरव आदि उपस्थित थे।