जालंधर।(परविन्दर कौर )श्री अकाल तख्त साहब के मुख्य जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के उस बयान का खंडन करते हुए भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने कहा है कि भाजपा देश को जात पात व धर्म में बांटने का प्रयास नहीं कर रही है, इसलिए भाजपा से चौकस रहने की जरूरत ही नहीं है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तख्त श्री केशगढ़ साहब में कहा था कि भाजपा से चौकस रहने की जरूरत सिख संगत को है, भाजपा देश को धर्म के आधार पर बांट रही है।
मदन मोहन मित्तल जालंधर में प्रेस वार्ता करने के लिए पहुंचे तो होटल रमाडा को पुुलिस छावनी में बदल दिया गया. दूर दराज तक बेरिकेड लगाकर लोगों को रोक दिया गया और तमाम एसीपी व डीसीपी तक होटल रमाडा में लगा दिये गए ताकि मलोट जैसी घटना जालंधर में न घटे। मदन मोहन मित्तल जालंधर में कैप्टन सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए आए थे लेकिन वह अपनी बात को सही ढंग से नहीं रख पाए. एक तरफ मलोट की घटना के लिए वह पुलिस तंत्र को विफल बता रहे थे तो दूसरी तरफ पुलिस की तारीफ कर रहे थे। इतना ही नहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता के फेल साबित होने पर वह गोलमाल उत्तर देने लगे। भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा सिखों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की बातों को भी नजरअंदाज कर गए और कहा कि उनको पता ही नहीं है कि कौन से नेता हैं, हिंदू सिख की बात कर रहे हैं। हालांकि मीडिया द्वारा उनको कई तथ्य पेश किेए गए लेकिन उनहोंने कहा कि मुझे पता ही नहीं है। इतना ही नहीं, एक सवाल पर वह बुरी तरह से खीज गए और कहा कि मेैं उत्तर नहीं दूंगा ? यह मेरी मर्जी है कि मैं उत्तर दूं या न दूं ? इस दौरान उनके साथ मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, जिला प्रधान सुशील शर्मा, राजीव ढींगरा भी मौजूद थे।

By DTI