हरिद्वार,हर्षिता। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जमालपुर में लोगों को में निशुल्क राशन का वितरण का कार्यक्रम किया गया। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंच कहा कि भाजपा गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है।
इस योजना के माध्यम से निर्धन लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध हो रहा है, जो भाजपा की जन हितैषी कार्यशैली को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जन कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा आज देश वह प्रदेश सुरक्षित होकर तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है। दिनेश कुमार,सुशील राजा,मनोज,कुमार,राजसिंह,विपिन कुमार,नाथी राम, संजिल कुमार,भूप सिंह, अक्षय कुमार, राणा, लक्की बिहार,अरूण, मनमोहन, बलबीर,श्रीमती मंडल अध्यक्ष सरमिली गणपति धाम 3, कल्याण सिंह, अरूण पंडित व समस्त जमालपुर निवासी उपस्थित थे