हरिद्वार,हर्षिता। आज दिनांक 11 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी के ऑफिस में महिला मोर्चा की कन्या पूजन से संबंधित बैठक हुई जो मंडल अध्यक्ष मृदुला कौशिक जी के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता अनु कक्कड़ जीने की इस बैठक में कन्या पूजन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अनु कक्कड़ जी के द्वारा दी गईl यह बैठक अत्यधिक सफलतापूर्वक संपन्न हुईl
इस बैठक में मंडल एवं वार्ड की 40 महिलाएं सम्मिलित हुईl इस बैठक में मुकेश कौशिक जी ने भी भागीदारी की l बैठक में सम्मिलित महिलाएं ,आभा शर्मा दिव्या अवस्थी ,रेखा धस्माना, रुचि ड्रोलिया ,वंदना गुप्ता ,मीनू गुप्ता ,मधु जैन ,मधु शर्मा ,मंजू झाम ,रेनू शर्मा ,भावना कश्यप, हर्षिता , शोभना सिंह, किरण सक्सेना, आभा ओबरॉय , पूनम, बबीता उमा ,बलजीत कौर, मायावती ,छाया जैन, कुसुम सक्सेना ,प्रेमलता मनीषा शर्मा, काकुली पूर्णिमा त्रिवेदी उर्मिला इंदु शर्मा ,गोमती माया देवी संतोष देवी पूनम साहू, निर्मला राजपूत ,कृष्ण शर्मा ,लीला रावत, सुमित्रा देवी अन्य महिलाएं उपस्थित थी lजिन्होंने कन्या पूजन कार्यक्रम को अत्यधिक भव्य एवं प्रभावशाली करने का संकल्प लिया l🚩🚩🚩