लखनऊ डीटी आई न्यूज़ । विवाह शादी में अक्सर लोग सबसे पहले पहुंच कर चाय पानी पीते हैं और खाना खाते हैं और उसके बाहर दूल्हा दुल्हन को लगाई गई स्टेज पर फोटो खिंचवाने के साथ शगुन का लिफाफा देते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस समय हद से ज्यादा हो गई जब एक व्यक्ति घर के सात सदस्यों सहित शादी में पहुंचा और रूटीन में पहले खाना खाया और बाद में शगुन का लिफाफा दूल्हा दुल्हन को दिया और फिर चलता बना जब घर के सदस्य ने उस लिफाफे को खोला तो उसमें ₹70 शगुन के रूप में निकले जिससे वह आगबबूला हो गया और तुरंत मेहमान को फोन लगाया । आप खुद ही देखिए उस व्यक्ति ने मेहमान की फोन पर कैसे खरी खोटी सुनाई

By DTI