योगनगरी ऋषिकेश, मनीषा वर्मा- विभिन्न संस्थाओं से जुड़े नरेन्द्र खुराना(प्रवक्ता लेखाशास्त्र) को नीरजा चेरिटेबल देवभूमि ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका नीरजा गोयल द्वारा डाटा कम्प्यूटर कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नीरजा गोयल व विधानसभा अध्य्क्ष द्वारा नरेन्द्र खुराना को कोराना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षण व समाज में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

इस पर नरेन्द्र खुराना ने नीरजा गोयल व उनकी टीम का सह्दय आभार व्यक्त किया ।श्री भरत मन्दिर के प्रवक्ता सुनील दत्त थपलियाल के चले कार्यक्रम संचालन में नुपुर गोयल ,नवीन मेंदोला,राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ,दिवाकर भानु प्रताप ,दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

By DTI