ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि०) ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस 2021 समारोह शहीद श्री प्रदीप रावत की पुण्य स्मृति में समर्पित किया | इस दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल जी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन शर्मा जी (सचिव श्री भरत मन्दिर स्कूल सोसाइटी), विशिष्ट अतिथि श्री कुंवर सिंह रावत जी(शहीद श्री प्रदीप रावत जी के पिता जी ), विशिष्ट अतिथि श्री पंकज गुप्ता जी (अध्यक्ष अग्रवाल सभा एवं प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश), विशिष्ट अतिथि मुकेश अग्रवाल जी (निदेशक डाटा कंप्यूटर), DBPS रावत जी (पूर्व प्रधानाचार्य श्री भारत मन्दिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश), DP रतूड़ी जी, श्री सुनील थपलियाल जी (शिक्षक श्री भारत मन्दिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश), रंजन अंथवाल (शिक्षक श्री भारत मन्दिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश) की उपस्थिति मैं समाज के प्रति योगदान दे रहे शिक्षकों और समाज सेवकों को सम्मानित किया गया |
इस दौरान ट्रस्ट की ओर से मीडिया प्रभारी दिवाकर मिश्रा जी, आचार्य संतोष व्यास जी, आशु, धुरुव आदि उपस्थित रहे |
मैं हमारे ट्रस्ट के द्वितीय स्थापना दिवस 2021 समारोह पर पधारे सभी अतिथियों का तेह दिल से धन्यवाद करती हूँ तथा हमारी ट्रस्ट से जुड़े सभी लोग जो लगातर दो वर्षों से हमारे साथ जुड़कर तन–मन–धन से निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं, आज हमारी ट्रस्ट आप सभी लोगों से सुसज्जित होकर ही हर कार्य को कर रही है, हम आशा करते हैं की जैसे आप सभी ने विगत दो वर्षों से ट्रस्ट में आप सभी ने योगदान दिया है, वह आप सभी आगे भी जारी रखेंगे, ट्रस्ट आप सभी की ट्रस्ट से जुड़ने ओर ट्रस्ट के कार्यों में अपना योगदान देने हेतु हार्दिक धन्यवाद देता है और आप सभी के उज्जवल भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना करती हूँ।
(संस्थापक नीरजा गोयल जी, सहसंस्थापक नूपुर गोयल जी)