नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने की लावारिस व्यक्ति की मदद,
देहरादून,डीटी आई न्यूज़। दिनांक:- 18-नवम्बर-2021 को नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक लावारिस व्यक्ति को गवर्नमेंट हॉस्पिटल ऋषिकेश में सहयोग राशि का चैक प्रदान किया गया, इस व्यक्ति के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है जिसके कारण इस व्यक्ति को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा था, इस व्यक्ति की जानकारी ट्रस्ट को गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर राम कुमार जी ने दी, उन्होंने बताया की एक व्यक्ति जिसके हाथ में फ्रैक्चर है, और यह एक लावारिस व्यक्ति है और यह बहुत निर्धन है, इस लावारिस व्यक्ति के हाथ को ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा तथा इस व्यक्ति को सहयोग की आवश्यकता है, ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल जी वह सहसंस्थापक नूपुर गोयल जी ने हॉस्पिटल जाकर निर्धन व्यक्ति को सहयोग राशि का चैक भेंट किया |
