हरिद्वार,हर्षिता।कुंभ मेले के लिए देश भर से बैरागी संतों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। बैरागी अखाड़ों को कनखल के बैरागी कैंप में जगह दी गई है। श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े में गुरुवार शाम तक भी लाइट चालू नहीं हो पाई थी। जिससे अखाड़े के संत नाराज थे। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह गुरुवार शाम करीब सात बजे बैरागी कैंप पहुंचे और अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास से वार्ता की। उसी दौरान अव्यवस्था को लेकर विवाद हो गया और कुछ हमलावरों ने अपर मेलाधिकारी की पकड़कर पिटाई कर दी। चश्मे का कांच टूटकर बांयी आंख के नीचे लगने से हरबीर ङ्क्षसह जख्मी को गए। बीच बचाव कराने आए पीआरडी के एक जवान को भी हमलावरों ने पीट दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। इस घटना से जहां अधिकारी वर्ग का ही नाराज है वहीं राजनीतिक व सामाजिक नेताओं द्वारा भी इसकी निंदा की जा रही है कि कुंभ मेला शुरू होने के पहले ही देना इस तरह की घटना का होना अशोभनीय है घटना की सूचना मिलते ही मेला आइजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घायल अपर मेलाधिकारी से घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही संतों से भी वार्ता की गई। कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जबकि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि निर्मोही अणि अखाड़े के अलावा सभी 12 अखाड़ों के एक-एक प्रतिनिधि को मिलाकर एक जांच कमेटी बना दी गई है। जो तीन दिन में घटना और उसके कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

By DTI