हरिद्वार हर्षिता।उत्तराखण्ड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव//हरिद्वार विधानसभा से दावेदार ध्रुव कुमार शैंकी ने उत्तरी हरिद्वार स्तिथ भूपतवाला क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में बने हुए पार्कों के सौंदीयीकरण, चौड़ीकरण तथा पार्कों की जमीनों पर लोगो द्वारा हो रखे अवैध रूप से कब्जो की जांच कर उन कब्जो को खाली करवाने एवं उन जमीनों पर पार्कों के निर्माण को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को एक पत्र लिखा।


कांग्रेस महासचिव/हरिद्वार विधानसभा से दावेदार शैंकी ने पत्र में लिखा कि क्षेत्र में जो पार्क बने हुए है उनका जल्द से जल्द सौंदीयकरण एवं चौड़ीकरण किया जाए तथा पार्कों की जमीनों पर जिन लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है उनकी जांच कर कब्जा खाली करवाया जाए और वहां नए पार्कों का निर्माण किया जाए।

By DTI