लक्सर डी टीआई न्यूज़: एसडीएम की मौजूदगी में खनन से भरे वाहन की चेकिग के दौरान वाहन स्वामी ने पीआरडी जवान से मारपीट धक्का-मुक्की कर दी और वाहन लेकर भाग निकला। पीआरडी जवानों और कर्मचारियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर वाहन को पकड़ लिया। आरोपित ट्रैक्टर स्वामी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
शुक्रवार देर शाम को एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी लक्सर बालावाली मार्ग पर एसडीएम आवास के समीप खनन के वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इस दौरान पीआरडी जवान मैनपाल और मनोज, होमगार्ड कपिल व एसडीएम के गनर नरेश आदि भी उनके साथ थे। चेकिग के दौरान रायसी की ओर से आ रहे एक खनन के ट्रैक्टर ट्रॉली को उन्होंने रोक लिया। कर्मचारियों ने वाहन स्वामी से खनन की अनुमति रवन्ना दिखाने को कहा। जिस पर वाहन चालक कागज लेकर दिखाने के लिए एसडीएम के पास एसडीएम आवास में चला गया। एसडीएम ने कागजातों की जांच की जांच में गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज करने के निर्देश दिए। इसी दौरान ट्रैक्टर पर सवार ट्रैक्टर स्वामी ने ट्रैक्टर के समीप खड़े पीआरडी मैनपाल के साथ धक्का-मुक्की कर दी और ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। कर्मचारियों ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर बिजलीघर के समीप उसे पकड़ लिया। एसडीएम ने खनन की ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। एसडीएम के निर्देश पर पीआरडी मैनपाल सिंह की ओर से मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मोनू सैनी निवासी ग्राम रायसी के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।