हरिद्वार,लक्ष्मी रावत। रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा तिकोना पार्क सौन्दर्यकरण का शुभारंभ पूजन कर व नारियल फोड़ कर किया गया । विधायक जी द्वारा बताया गया कि पार्कों के सौन्दर्यकरण के अंतर्गत बच्चों के झूले , बाउंडरी , रंगरोगन सहित सारे कार्य किये जाएंगे,।।

जिसको साफसुथरा रखना यहीं के निवासियों की जिम्मेदारी होगी। तिकोना पार्क निवासियों द्वारा विधायक जी व सभासदों का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभासद गण श्री अशोक मेहता, श्री पंकज चौहान, श्री अजय मलिक, श्री हरिओम चौहान सहित तिकोना पार्क के निवासी ए. के.श्रीवास्तव , दिनेश कुमार, राजकुमार, प्रेम चंद सिमरा, अशोक शर्मा, पी.एन. सिंह, महावीर, राजपाल नेगी, लेखराज, मदन तनेजा, देवराज, गुड्डन यादव, पूनम कपिल, श्रीमती लेखराज, श्रीमती श्रीवास्तव, अक्षय, सुमित, आशुतोष, हर्षीत, सन्नी, सीटू सहित भारी संख्या में एस क्लस्टर के निवासी उपस्थित रहे ।

By DTI