पुलिस अधीक्षक महोदया चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनाँक 11.01.2021 को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग की हमराह ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी विकास कुमार को कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत सोनला के पास एक मोबाइल फोन सैमसंग जिसकी कीमत लगभग रू0 20000 रोड़ पर पड़ा हुआ मिला। आरक्षी विकास द्वारा काफी ढूंढ खोज के बाद मोबाइल फोन के स्वामी का पता किया गया तो उपरोक्त मोबाइल फोन किशन चौहान पुत्र श्री जय सिंह चौहान, निवासी-नन्दप्रयाग चमोली का होना पाया गया। उक्त मोबाइल फोन को जब किशन सिंह के सुपुर्द किया गया तो उनके चहेरे पर मुस्कान लौट आयी व उनके द्वारा चमोली पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए मित्र पुलिस की कार्यशैली व ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की गयीं

वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram @chamolipolice

By DTI