(परविन्दर कौर) जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक में जालंधर हल्का कैंट के नेता एचएस वालिया एवं जालंधर सेंट्रल हलके के नेता कमलजीत सिंह भाटिया की अगुवाई में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला फूंका गया इस मौके पर बात करते हुए एचएस वालिया एवं कमलजीत भाटिया ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब की जनता के साथ जितने भी वादे किए गए थे उन वादों में से पंजाब सरकार द्वारा कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई और वहीं युवाओं को जो रोजगार देने की बात कही गई थी रोजगार के नाम पर केवल यूनिवर्सिटी ओं में पंजाब सरकार के मंत्रियों द्वारा जॉब फेस्टिवल ही करवाए गए l

बिजली की कीमतें बढ़ा दी गई सीधे तौर पर कैप्टन सरकार पंजाब की जनता को लूटने का काम कर रही है और वही पंजाब कांग्रेस सरकार के मंत्री बच्चों को मिलने वाले स्कॉलरशिप का पैसा भी खा गए कैप्टन सरकार द्वारा पिछले 4 सालों से केवल पंजाब में झूठ की राजनीति की जा रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब में जीतने का सपना देख रहे हैं और पिछले दिनों भगवंत मान द्वारा पंजाब में जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी भगवंत मान की तरफ से ये बात कही गई थी कि हम पंजाब के लोगों को भी बिजली पानी फ्री मुहैया करवाएंगे मेरा एक सवाल दिल्ली सरकार से है कि आप दिल्ली में तो फ्री में पानी बिजली दे नहीं पा रहे

पंजाब की जनता को क्या मुक्त में बिजली पानी देंगे पंजाब कांग्रेस सरकार और आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता के साथ चाहे जितने भी झूठे वादे करने की कोशिश कर ले पर इस बार 2022 के चुनाव में पंजाब की जनता इन दोनों पार्टियों के झूठे वादों पर विश्वास नहीं करेगी और अकाली दल की बड़े पदरे पर पंजाब में जीत होगी वही इस मौके पर दिलबाग बलविंदर हरविंदर हरजिंदर जस्सू सिंह अमरजीत कमलदीप रंजीत हरप्रीत रवि राणा रणधीर जफर दयाल प्रवेश रंजीत सुभाष गोल्डी कुलदीप रणजीत गुरदीप गुरजीत मनदीप हरप्रीत रमन पूरण प्रीत रमनदीप गगनदीप जसदीप अमन इसके अलावा अकाली दल जालंधर के नेता मौजूद थे