हरिद्वार गगन नामदेव की रिपोर्ट । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस की पहचान रहे शिक्षाविद फेरूपुर इंटर , डिग्री कॉलेज के संस्थापक व अध्यक्ष जगपाल सिंह सैनी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया । पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जगपाल सिंह सैनी को उनके साथियों के साथ भाजपा में शामिल किया। इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जगपाल सिंह सैनी का स्वागत किया और उम्मीद जताते हुए कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सैनी समाज के क्षत्रप जगपाल सिंह सैनी के भाजपा में आने से अब इस पूरे क्षेत्र से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा ।

उन्होंने गुरुजी के नाम से मशहूर जगपाल सिंह सैनी के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सिंह सैनी , मंडल अध्यक्ष विकास गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

By DTI