रुद्रपुर, संजीव मेहता। उत्तराखंड विधानसभा सीट का मुकाबला रोचक हो गया है। टिकट कटने से नाराज विधायक राजकुमार राजकुमार ठुकराल बगावत कर दी है। समर्थकों के साथ बैठक के बाद ठुकरान ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ठुकराल हिंदू एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी पहचान भगवा झंडा होगा। वह कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए वह जाफरपुर व रुद्रपुर शहर में अपना दफ्तर खोलेंगे। बता दें केि भाजपा ने उनका टिकट काटकर पार्टी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं ठुकराल के निर्दल चुनाव लड़ने पार्टी का चुनौती का सामना करना होगा।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। जिसमें पार्टी ने रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया है। रुद्रपुर से जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि बीते दिनों विधायक ठुकराल के कई विवादित आडियो वायरल हुए थे और मामला हाईकमान तक पहुंच गया था। तब ठुकराल ने प्रेसकांफ्रेंस बुलाकर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी छवि को दूषित करने के लिए आडियो वायरल किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि पार्टी हाई कमान के सामने मैंने अपना पक्ष रख दिया है। जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा। वहीं अब फिर उन्होंने कुछ लोगों पर आडियो वायरल कर टिकट कटवाने का आरोप लगाया है।