देहरादून,डीटीआई न्यूज़ । जंगल की आग के मामले में अप्रैल का पहला सप्ताह ही भारी साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटे में ही वनाग्नि के प्रदेश भर में 85 मामले सामने आए और करीब 165 हेक्टेयर जंगल जल गया। पिछले कुछ दिनों से हर दिन करीब 65 हेक्टेयर तक का जंगल ही प्रभावित हो रहा था।

सोमवार को वनाग्नि बुझाने को हेलीकॉप्टर ने भी उड़ान भरी, लेकिन एक जगह की आग पर काबू पाने से पहले ही वन विभाग को दूसरी जगह से अलर्ट मिल जा रहा है। देर शाम वन विभाग की ओर से जारी फायर बुलेटिन के मुताबिक आरक्षित वन क्षेत्र में आग के 47 मामले सामने आए। इससे 69.1 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।
वहीं, वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत श्रीनगर के समीप धोबीघाट के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए कूद पड़े। लगभग एक घंटे तक मंत्री ने वन विभाग और पुलिस के साथ पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग के किनारे आग बुझाई। इस दौरान आग बुझाते समय एक वन वीट अधिकारी अनीता कुंवर चोटिल हो गई। उन्हें तत्काल बेस अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। सोमवार शाम रुद्रप्रयाग में बैठक लेने के बाद वन मंत्री डा. रावत लैंसडौन जा रहे थे।

By DTI