हरिद्वार गगन नामदेव हरिद्वार में भूमि विवाद में दर्ज कई मामलो में उत्तर प्रदेश के चर्चित कुख्यात यशपाल तोमर को दिल्ली में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। तोमर विभिन्न मामलों में वांछित चल रहा था। तोमर पर हरिद्वार में भी जमीनों से जुड़े दो मामले चल रहे हैं। इनमें एक ताजा मामला कनखल के उद्योगपति तोष जैन की ओर से कनखल थाने में दर्ज है। जिसमें तोष जैन ने उत्तरी हरिद्वार की अपनी करोड़ों की भूमि विहिप की नेत्री साध्वी प्राची के पक्ष में करने के लिए यशपाल तोमर पर उनके घर आकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था।
इसके संबंध में उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। वहीं दूसरा दिल्ली के भू व्यापारी भरत चावला गिरधारी चावला का है। जिन्होंने धोखे से उनकी जुर्स कंट्री के पास स्थित करोड़ों रुपए की जमीन तोमर द्वारा अपने लोगों के माध्यम से हड़पने की कोशिश करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली में जनवरी 2021 में मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है।