लखनऊ संजीव मेहता। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलने गया लवर देर रात ही गहरे कुएं में जा गिरा, गिरने पर उसे ज्यादा चोट तो नहीं आईं लेकिन उसका निकलना मुश्किल हो गया,इसी दौरान वहां गश्त करने वाली पुलिस ने उसकी आवाज सुनी और रस्सी से घंटों की मशक्कत के बाद युवक को कुएं से निकाला, कुएं में पानी में घंटों रहने की वजह से युवक को ठंड लग गई थी, लेकिन अब ये Video सोशल मीडिया पर जमकर Viral है. देखें