टैक्सास अमेरिका डीटी आई न्यूज़। अमेरिका के ऑस्टिन (टेक्‍सास) में रहती हैं, लेकिन उन्‍हें प्‍लास्टिक सर्जरी करवाने की लत है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वह अपने जीवन में 59 बार प्‍लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं. कई बार तो ऐसे भी मौके आए वह प्‍लास्टिक सर्जरी करवाकर आईं तो उनकी बेटी ही उनको नहीं पहचान सकी. 28 साल की उम्र तक वह 26 प्‍लास्टिक सर्जरी करवा चुकी थीं.

डेली स्‍टार के मुताबिक, जेनी ने ,लिप इम्प्लांट्स, बूब जॉब्स, ब्रेस्ट,लिपोसक्शन जैसी कई प्‍लास्टिक सर्जरी करवाई हैं. उनकी इस सर्जरी के कारण कहा जाता है कि उनका लुक ‘बार्बी’ की तरह है. वह कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. साल 2004 में वह ओप्राह शो में भी आ चुकी हैं.

By DTI