हरिद्वार गगन नामदेव ।हरिद्वार विधानसभा सीट पर मुकाबला लगातार रोचक होता जा रहा है ऐसे में प्रचार को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार खींचतान चल रही है वही आज बुधवार शाम को भी कुछ ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के आवास के पास तीखी झड़प हो गई।
सामने आए कांग्रेसी और भाजपाई, जमकर हुई धक्कामुक्की। मौके पर पहुँच कर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला ! नाराज़ कांग्रेसी धरने पर बैठे गए । घटना उस समय की है जब कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता खन्ना नगर में चुनाव प्रत्याशी के प्रचार को गए थे ।
किसी तरीके से स्थिति को संभाला गया और कांग्रेसी नेता वहां से प्रचार कर आगे बढ़े जरा सी भी चूक किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी पुलिस ने मामले को संभालते हुए कांग्रेसियों को वहां से आगे बढ़ाया ओर मामले को बमुश्किल शांत कराया ,जवालापुर पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही हैं !