हरिद्वार,गगन नामदेव।जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार में भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वही बात हरिद्वार विधानसभा की की जाए तो भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक जिनका बूथ,ब्लॉक और पन्ना प्रमुख तक नेटवर्क है उनके बूथ के योद्धा हरिद्वार विधानसभा के सभी वार्डों में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार में लगे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अभी तक मात्र 20 साल की भाजपा प्रत्याशी की एंटी इनकंबेंसी और जनता में बेअसर नशे के मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं भाजपा नेता भी विगत पिछले दिनों पकड़े गए हरियाणा के शराब तस्करों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पर काफी हमलावर है जिस प्रकार इस्लाम नगर कॉलोनी में जो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी वहां की महिलाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सभासद का घेराव किया गया और पूछा गया कि पिछले 5 साल से आप कहां थे यह पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
5 साल बनाम 15 दिन का नारा जहां जोर पकड़ रहा है वहीं कांग्रेस भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे पर भाजपा को चुनौती देने में कहीं नहीं टिक पा रही है हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को चुनौती दे पाना मुश्किल सा ही नही नामुमकिन लगता है क्योंकि वह लगातार पांच साल जनता के बीच रहते हैं और होली, रक्षा सूत्र, दिवाली मिलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से लगातार संवाद बना करके रखते हैं वही कांग्रेस इस तरह के कार्यक्रमों से कोसों दूर हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गर्ग कहते हैं कि कांग्रेस आज भी शहर में गुटों में बटी बैठी हुई है और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और कनखल के कई वरिष्ठ नेता आज भी मौन धारण किए हुए हैं इस कारण कांग्रेस भाजपा से काफी पीछे है हालांकि इस बार चुनाव प्रचार का स्वरूप काफी बदला हुआ है और लगभग 1 सप्ताह चुनाव प्रचार में बचा है अब देखना यह है कि बचे हुए 1 सप्ताह में कांग्रेस अपने आप को चुनाव प्रचार की दृष्टि से कितना मजबूत कर पाती है और भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के कुशल रणनीतिक प्रबंधन के आगे कहां तक टिक पाती है !