विकासनगर जंग बहादुर थापा। आपको बता दें कि चीड़ का यह महा वृक्ष पुरोला से 46 किलोमीटर की दूरी पर तथा उत्तरकाशी से 160 किमी हनोल क्यों नहीं मोटर मार्ग से 20 किलोमीटर की दूरी पर टॉस नदी के किनारे पर यह चीड़ का वृक्ष स्थित था इस वृक्ष की लंबाई 60.65 मीटर, तथा चौड़ाई 2.70 लगभग थी भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चीड़ वृक्ष को घोषित किया गया था इस वृक्ष की लगभग औसतन आयु 220 वर्ष अनुमानित किया गया था यह ब्रिक्स 2007 में तीज तूफान आंधी से टूट गया था, इसको यहीं पर समाधि दी गई थी, इस पेड़ की समाधि को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से सैलानी यहां पर आते हैं, इस जगह की खासियत यह है कि देहात टोंस नदी के किनारे पर चीड़ के घने जंगलों के बीच में अति रमणीय स्थल पर मौजूद है, प्राकृतिक सौंदर्य के कारण इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पर आते हैं, और इस चीड़ के वृक्ष के इतिहास के बारे में जानकारी भी पाते हैं,

By DTI