पीएम मोदी की रैली से पहले किसान किए घरों में नजरबंद

जालंधर। परविंदर कौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर के पीएपी ग्राउंड में होने वाली रैली से पहले पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले किसान नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को तड़के विभिन्न गांवों में नाकेबंदी करके उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के यूथ प्रधान अमरजोत सिंह ज्योति निवासी जंडियाला मंजकी ने तड़के ही वीडियो जारी कर पुलिस की ओर से सुबह ही गांवों में नाकाबंदी कर किसान नेताओं को घरों में नजरबंद करने के बारे में बताया है।


किसानों से मिली जानकारी के अनुसार, दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के नेताओं को किशनगढ़ और भोगपुर तथा जंडियाला मंजकी के अलावा अन्य गांवों में नजरबंद कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। घरों से किसी भी व्यक्ति को बाहर नही निकलने दिया जा रहा है। वीडियो में अमरजोत सिंह ज्योति ने कहा कि जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला की अगुआई में किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करना था, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका गया है।

By DTI