मुरादाबाद डीटीआई न्यूज़ ।मुरादाबाद बस स्टैंड मैं अभी काफी समय से कई सवारियां कई घंटों से कर रही है बसों का इंतजार परंतु बस में बस चालक और परिचालक के द्वारा सीट होने के बावजूद भी सवारियों को बस में चढ़ने से रोक जा रहा है जब सवारियों के द्वारा परिवहन विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ केंद्र में जानकारी प्राप्त करने के लिए गए तो उनके द्वारा किसी भी तरह की जानकारी देने से किया गया मना और कई बसों की सवारी अभी भी यहां पर परेशानियों का कर रही है सामना जबकि यहां पर कई बुजुर्ग महिलाएं बच्चे शामिल और बस चालकों के द्वारा बसों में सीट खाली होने के बावजूद भी उत्तराखंड परिवहन की बसों में सवारियों को बैठने की चालक और परिचालक द्वारा नहीं दी जा रही है अनुमति

By DTI