जालधंर ( परविंदर कोर ) केंद्रीय सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अधीन चल रही डा. अंबेडकर फाउंडेशन की और से वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही मैं पंजाब के जरुरतमंद एवं अलग अलग गंभीर बीमारी से पीड़ित 40 मरीजों को 1करोड़ 23 लाख 50 रुपए की राशि इलाज के लिए सहायता के रूप में दी गई।
इस सबंध मे जानकारी देते हुए डा. अंबेडकर फाऊंडेशन के पंजाब से मैंबर मनजीत बाली ने बताया कि जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 तक फाउंडेशन ने गंभीर बीमारीयो से पीड़ित इन मरीजों की वायु पकड़ते हुए जिंदगी जीने का और सुनहरा मोका दिया। बाली ने कहा कि उनका यत्न होता है कि कोई भी जरूरतमंद मरीज पैसे ना होने की वजह से अपने इलाज से बंजर ना रह जाए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जरुरतमंद मरीजों की सहायता के लिए उनके घर तक पहुंच की जाए। फाउंडेशन के चेयरमैन श्री वरिन्द्र कुमार केंद्रीय मंत्री समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार प्रधानमंत्री जी के इस मिशन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर संभव सहयोग कर रहे हैं। इस तिमाही में फाउंडेशन की तरफ से सहायता प्राप्त करने वाले ज़िला जालंधर से सुनील कुमार, विक्रमजीत, अमनदीप सिंह, राजेन्द्र कौर, विशाल संधू, कमल कुमार, गयान सिंह, कुलदीप सिंह, तेजपाल, बलविंदर कौर, धीरज, सुरजीत राम, दिनेश कुमार, सोम नाथ, निर्मल सिंह, महिन्द्रा पाल, सतनाम राम, सूरज मसीह, अमनदीप कुमार यह सभी किडनी से मनजीत एवं रानी दिमाग से जगदीश एवं सुखवीर सिंह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। ज़िला कपूरथला से सूरज सिंह दिमाग से लखविंदर सिंह कैंसर से दलजीत कुमार, बलविंदर सिंह, अमरजीत एवं तजिंदर सिंह किडनी से लुधियाना ज़िला के दलजीत सिंह, कविता एवं नवदीप सिंह यह सभी किडनी से सतविंदर सिंह एवं श्री राम कैंसर की बीमारी से ज़िला अमृतसर के रशपाल सिंह एवं निशा किडनी से होशियारपुर के हरमन कुमार कैंसर से रंजीत सिंह एवं दिनेश कुमार किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। इन सभी अलग-अलग गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए संबंधित हस्पतालों को राशि भेजी गई। जो कि इन सभी मरीजों का इलाज समय पर हो सके और वह तंदरुस्त हो कर अपने परिवार में रह कर अछी जिंदगी अतीत करें।

By DTI