ब्यूरो( जालन्धर )पीटीयू में हॉस्टल में रहने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। । छात्र की मौत के बाद गुस्सा छात्रों ने देर रात कपूरथला जालंधर सड़क जाम कर दी छात्र बिहार का रहने वाला था छात्र काफी शोर मचाते रहे लेकिन प्रबंधन ने एक नहीं सुनी। छात्र को पीटीयू की डिस्पेंसरी ले जाया गया जहां पर उसक दवा दी गई लेकिन दवा से उलटा हालत बिगड़ती चली गयी और छात्र दरवाजे के पास गिर गया। हॉस्टल के प्रबंधक उलटा छात्र को खरी खोटी सुनाने लगे।

जब हालत ज़्यादा बिगड़ गई तो उसको सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। छात्र की मौत से पीटीयू के छात्रों में रोष पैदा हो गया वहीं दूसरी बात कहने को पीटीयू में डिस्पेंसरी है पर डिस्पेंसरी केवल नाम मात्र हैं डिस्पेंसरी में नहीं है किसी भी तरह की पूरी सुविधाएं और यहां तक कि पीटीयू के पास अपनी एक एंबुलेंस तक नहीं वही आए दिन पीटीयू हॉस्टल में खाने को लेकर और वही कुछ दिन पहले भी हॉस्टल में बच्चों की आपस में झड़प हुई थी पर उस पर भी पीटीयू प्रशासन ने पर्दा ही डाला उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं सुनी जाती है विद्यार्थियों की बात कुछ भी सामने आकर बोलने से डरते हैं विद्यार्थी उनका कहना है कि यदि हम सामने आकर बोलेंगे तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

By DTI