हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी लेडी चरस तस्कर के नाम से मशहूर चवन्नी को आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के उसी के घर से धर दबोचा है. वहीं, महिला के पास से पुलिस को 100 ग्राम से अधिक चरस बरामद हुई है. पुलिस को इस महिला तस्कर की काफी समय से तलाश थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रही थी.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में वैसे तो नशे का कारोबार काफी फैला हुआ है लेकिन पुरुष नशा तस्करों के बीच एक ऐसा नाम भी लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ जिसे आज तक ज्वालापुर पुलिस कभी गिरफ्तार नहीं कर पाई और यह नाम है चवन्नी उर्फ शहाना निवासी अहबाबनगर. नशे की इस महिला सौदागर को पकड़ने के लिए कोतवाल ज्वालापुर ने रेल चौकी इंचार्ज को काम पर लगाया था. लेकिन बेहद शातिर होने के कारण पुलिस को भी चवन्नी को पकड़ने में कई दिन का समय लग गया।
पुलिस ने शातिर चवन्नी को उसके घर से 100 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस महिला का नेटवर्क इतना तेज है कि पुलिस के आने से पहले ही इसे सूचना मिल जाती थी और उससे पहले ही चवन्नी गायब हो जाती थी. वहीं, अगर कभी यह पुलिस के हत्थे चढ़ी भी तो उसके पास से कभी कोई नशीली सामग्री बरामद नहीं हुई. लेकिन इस बार किस्मत ने इसका साथ नहीं दिया और यह पुलिस के हत्थे चढ़ गई.