नई दिल्ली।एजेंसी।भाजपा ने बुधवार को देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस पर जबरदस्त हमले बोले। दरअसल, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नुसरत मिर्जा ने कबूला था कि वे कांग्रेस के शासनकाल में कई बार भारत आए थे। उन्होंने यहां आकर खुफिया जानकारी जुटाई थी। मिर्जा ने कहा था कि ये सब उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के कहने पर किया था। नुसरत ने यह भी कहा कि तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल में उन्हें कई बार भारत आने का न्योता मिला था।


अब इसे लेकर भाजपा ने अंसारी और कांग्रेस से अपनी सफाई पेश करने के लिए कहा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मिर्जा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी-राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं तो यह ‘पाप’ में भागीदारी की स्वीकृति जैसा होगा।
इस मामले में कांग्रेस और हामिद अंसारी की तरफ से कोई बयान आना अभी भी बाकी है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार के इंटरव्यू की पूरी क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इनसे सामने आता है कि मिर्जा ने भारत में आतंकवाद मुद्दे पर रखे गए एक सेमिनार में भी हिस्सा लिया था। हामिद अंसारी भी इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर गए थे।

By DTI