हरिद्वार, हर्षिता।भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार ने मनाया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर मेरा करघा मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमे बहनों ने सभी 11 विधानसभा में लधु और मध्यम बुनकरों से उनके द्वारा निर्मित वस्त्रों को खरीदा ,,फैशन शो किये और बुनकर बहनों को सम्मानित किया
जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सभी को आह्वान किया है कि एक राष्ट्र के रूप में हम भारतीय हथकरघा उत्पाद खरीदें ,,प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। 2014 में भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस मनाने की घोषणा की है।
हथकरथा दिवस मनाने का उद्देश्य लघु और मध्यम बुनकरों को बढ़वा देना है।मण्डल अध्यक्ष शर्मिला बगवाड़ी ने कहा कि 2022 को आठवां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन देश में हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करने और हथकरघा उद्योग को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।हथकरघा क्षेत्र देश की शानदार सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और देश में आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह क्षेत्र महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 70 प्रतिशत हथकरघा बुनकर और संबद्ध श्रमिक महिलाएं हैं। इस बार हथकरघा दिवस कुछ ज्यादा खास है क्योंकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद देश आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में तमाम सूक्ष्म और लघु उद्योग से जुड़े हथकरघा बुनकर आत्मनिर्भर भारत के तहत योजनाओं से जुड़ चुके हैं। पीएम मोदी ने भी वोकल फॉर लोकल का नारा दिया। साथ भी कई अवसरों पर पीएम ने हथकरघा से बने उत्पादों का प्रयोग करने की अपील की है इस कार्यक्रम में रीता चमोली, शर्मिला बगवाड़ी ,मनु रावत, रेणु शर्मा, रजनी वर्मा, शालिनी यादव, सुचिता ध्यानी ,उषा राठौर, ने मिलकर राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह में हथकरथा से जुड़ी बहने वीना जोशी, सुरभि, परमजीत कौर, बबिता, दीपा, लक्ष्मी, निशा को सम्मानित किया