हरिद्वार,हर्षिता।नगर निगम हरिद्वार एवं अविरल परियोजना साथ मिलकर गंगा को प्लास्टिक अपशिष्ट रहित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत समय-समय पर टीम अविरल द्वारा सफाई अभियान, कूड़ा दान अभियान तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते रहते हैं। इसी श्रंखला में कांवड मेले समापन के बाद टीम अविरल द्वारा रोडीबेलवाला, CCR बिल्डिंग के निकट के वाली पार्क में क्लीन अप ड्राइव का आयोजन किया गया।

सफाई अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदायों को एक साथ लाने और उन्हें कचरे की समस्या के बारे में जागरूक करना होता है, इन्ही उद्देश्यों के लिए सफाई अभियान चलाए जाते है। इसके साथ ही फैले हुए कूड़े वाले स्थानों की सफाई भी की जाती है।

जिससे ये संदेश आमजन तक पहुँच सके। पहले भी, साफ-सफाई के ऐसे अभियानों ने लोगों की मानसिकता को बदलने और शहर के कई प्रमुख स्थानों को बदलने में बहुत बड़ा प्रभाव डाला है।
हरिद्वार शहर में भी इसी तरह के परिवर्तन लाने की आशा के साथ, प्रोजेक्ट अविरल ने कांवड मेले के समापन होने के बाद सीसीयार बिल्डिंग के समीप वाले पार्क में फैले हुए पुराने कचरे को साफ करने के लिए क्लीन अप ड्राइव का आयोजन किया। इसके साथ ही गंगा नदी के जल-प्रवाह के नजदीक पड़े हुए कचरे के ढ़ेर को नगर निगम के सहयोग से इसे हटाया गया जिससे गंगा नदी में प्लास्टिक कचरे के ढ़ेर को जाने से बचाया गया |


यह पार्क प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हर कि पौड़ी के काफी नजदीक पर बना हुआ है और यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रोजाना लगा रहता है जिससे यहां कूड़ा इधर उधर फैला रहता है ।

इस पार्क को साफ करने के लिए कासा ग्रीन, हरिद्वार नगर निगम और स्थानीय स्वयंसेवकों के समूह ने उत्साहपूर्वक इस कार्य में भाग लिया और कुल 240 किलो कचरा एकत्र कर उसे उचित निपटान के लिए यहाँ से भेजा गया।
टीम अविरल के सदस्यों द्वारा उम्मीद की जा रही है कि ये छोटा सा कदम इस पार्क मे जहां तहां फैले हुए कचरा को हटाकर इसकी सौंदर्य एवं ख़ूबसूरती पुनः स्थापित करेगा और प्लास्टिक तथा कपडे के कचरे को गंगा में प्रवेश करने से बचाएगा। इस सफाई अभियान द्वारा लोगो को सफाई के प्रति जागरूकता तथा कैसे घरों से निकला कूड़ा आगे चलकर गंगा को प्रदूषित कर देता है, इन तथ्यों को बताया गया।
प्रोजेक्ट अविरल गंगा के प्रवेश द्वार दो शहरों हरिद्वार और ऋषिकेश में प्लास्टिक कचरे को कम करने की दिशा में काम कर रहा है। इस कार्यक्रम अंत में सहायक नगर आयुक्त श्री एम एल शाह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के पहल से स्वच्छता के प्रति आम लोगों मे जागरूकता पैदा होती है और उन्होने एकल मे प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को बंद करने का अपील किया और इसके अन्य विकल्प जैसे कपड़े का थैला, स्टील के बर्तन इत्यादि वस्तुओं की प्रयोग करने का आवाह्न किए |

इस सफ़ाई अभियान के दौरान हरिद्वार नगर निगम के सैनीटरी इंस्पेक्टर श्री सुनीत कुमार जी एवं श्री मनोज कुमार , सुनील मलिक जी तथा सुपरवाइजर श्री सीताराम जी का सराहनीय सहयोग रहा है | प्रोजेक्ट अविरल अलाएंस टू एन्ड प्लास्टिक वेस्ट , जी आई जेड तथा साहस एन जी ओ एवं वेस्ट वारियर्स सोसायटी के सहयोग से हरिद्वार व ऋषिकेश में संचालित एक पायलट परियोजना है।

By DTI